हनुमान जी के मुख्य मंदिर के अलावा और भी हैं दर्शनीय मंदिर
तीन मंजिला इस भव्य मंदिर में भगवान हनुमान जी के अलावा ठाकुरजी, गणेशजी, ऋषि वाल्मीकि,
गायत्री मां, श्रीराम दरबार के अलग अलग और भव्य मंदिर है। यहां श्रीराम दरबार में भगवान
राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां हैं। इस मंदिर में चारों ओर दीवारों और
शीशे पर की गई पेंटिंग आकर्षक है। खोले के हनुमान जी मंदिर में प्रात: 5 बजे से लेकर
रात्री 9 बजे तक दर्शन कर सकते है
भगवान की पहली आरती में प्रात 5:30 बजे और दूसरी आरती रात को 8:00 बजे होती है। खोले के
हनुमानजी मंदिर जयपुर के हवाई अड्डे से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
टैक्सी या ऑटो से पहुंचने के लिए 70 से 75 मिनट का समय लगता है। एक तरफ का ऑटो का
किराया 150-180 भारतीय रुपए है वही टैक्सी से जाने पर 180-220 भारतीय रुपए लगते है।