हनुमान जी के मुख्य मंदिर के अलावा और भी हैं दर्शनीय मंदिर
तीन मंजिला इस भव्य मंदिर में भगवान हनुमान जी के अलावा ठाकुरजी, गणेशजी, ऋषि वाल्मीकि,
गायत्री मां, श्रीराम दरबार के अलग अलग और भव्य मंदिर है। यहां श्रीराम दरबार में भगवान
राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां हैं। इस मंदिर में चारों ओर दीवारों और
शीशे पर की गई पेंटिंग आकर्षक है। खोले के हनुमान जी मंदिर में प्रात: 5 बजे से लेकर
रात्री 9 बजे तक दर्शन कर सकते है
भगवान की पहली आरती में प्रात 5:30 बजे और दूसरी आरती रात को 8:00 बजे होती है। खोले के
हनुमानजी मंदिर जयपुर के हवाई अड्डे से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
टैक्सी या ऑटो से पहुंचने के लिए 70 से 75 मिनट का समय लगता है। एक तरफ का ऑटो का
किराया 150-180 भारतीय रुपए है वही टैक्सी से जाने पर 180-220 भारतीय रुपए लगते है।
Prev
Next
वार्षिक कार्यक्रम
नववर्ष उत्सव
पौष बडा दूना प्रसादी वितरण
च्यवनप्राश निर्माण व वितरण
मकर सक्रान्ति एवं पतंग उत्सव
संस्थापक अनन्त विभूषित पं. श्री राधेलाल चौबे जी महाराज सात दिवसीय वार्षिक पुण्य तिथि
जनवरी
36वीं तीर्थराज पुष्कर (अजमेर) से श्री खोले के हनुमान जी की कावड पदयात्रा
श्री शिवरात्रि उत्सव
फाग उत्सव में चंग व नृत्य का आयोजन
फ़रवरी
होली एवं धूलण्डी (रंग उत्सव)
महाराज की प्रति माह मासिक पुण्य तिथि का आयोजन
वेद विद्यालय एवं विद्यार्थी आवास भवन की नींव पूजन
नव संवत्सर मंगल कलश, घट स्थापना व अखण्ड वाल्मिकी रामाण
आयुर्वेदिक औषधालय का संचालन
अखण्ड रामचरित मानस पाठ
श्री प्रेमभाया मन्दिर में अखण्ड रामचरित मानस के पाठ
मार्च
श्री रामनवमी उत्सव
श्री हनुमन्त जयन्ती महोत्सव
श्री हनुमन्त जयन्ती पर मन्दिर में विभिन्न ध्वज पदयात्राओं का आगमन
श्री सियाराम जी महाराज का पाटोत्सव
अप्रैल
भारतीय नव संक्रसर वर्ष 2075 एवं चैत्र नवरात्रा के उपलक्ष्य में निम्नलिखित उत्सव आयोजित
हुए
श्री रामनवमी उत्सव
श्री हनुमन्त जयन्ती महोत्सव
श्री हनुमन्त जयन्ती पर मन्दिर में विभिन्न ध्वज पदयात्राओं का आगमन
श्री सियाराम जी महाराज का पाटोत्सव
मई
श्री वेदमाता गायत्री का 13वां पाटोत्सव
श्री हनुमन्त जयन्ती महोत्सव
श्री सियारामजी का छठीं उत्सव
श्री सियाराम जी महाराज का पाटोत्सव
गंगामाता का 11वां पाटोत्सव
भजन, बधाई व उछाल
श्री हरीनाम संर्कीतन
सामूहिक सुन्दरकाण्ड व बधाई गायन
श्री मन्नारायण कीर्तन
संस्थापक अनन्त श्री विभूषित पं. श्री राधेलाल चौबे जी महाराज के समाधी स्थल (श्री गुरू
मन्दिर) पर श्री शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा
जून
गुरू पूर्णिमा
जुलाई
श्री तुलसी जयन्ती उत्सव
सवा लक्ष्य बिल्व पत्र अर्पण कार्यक्रम
डिग्गी पदयात्रा में पदयात्रियों को लड्डू प्रसाद वितरण
रक्षाबन्धन उत्सव
सम्पूर्ण श्रावण मास में शिवजी का रूद्राभिषेक
श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं नन्दोत्सव का आयोजन
अगस्त
श्री गणेश चतुर्थी उत्सव
श्री ऋषि पंचमी उत्सव
श्री तेजादशमी उत्सव
पहाडी परिक्रमा
मन्दिर की शारदीय ध्वज पदयात्रा
सितंबर
नवरात्रा स्थापना अखण्ड वाल्मिकी एवं सामूहिक नवाह्नपारायण